पिछले कुछ सालों में इसरो ने स्पेस सेक्टर में अपना लोहा मनवाया है। भारत की स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) आज के समय में दुनिया की टॉप 6 स्पेस एजेंसीज (space agency) में से एक है। इसरो ने न सिर्फ भारत का गौरव बढ़ाया बल्कि देश की सुरक्षा में भी इसरो का बहुत बड़ा योगदान है।
मुख्य बिंदु [hide ]
जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ रहा है उसकी आवश्यकतायें बढ़ती जा रही है। भारत की छोटी सेटेलाइट हो या बड़ी सेटेलाइट, मून मिशन (moon mission) हो या मार्स मिशन (mars mission), कम्युनिकेशन सेटेलाइट (communication satellite) हो या नेवीगेशन सेटेलाइट (navigation satellite) सब इसरो लॉन्च कर रहा है।
फलस्वरूप पिछले कुछ सालों में इसरो का काम बहुत बढ़ गया है, जिस कारण इसरो बड़े मिशन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहा है। इसी परेशानी को सुलझाने के लिए व भारत को ग्लोबल लेवल पर स्पेस सेक्टर में एक बड़ा प्लेयर बनाने के लिए भारत सरकार ने Indian Space Association लॉन्च किया है। इसे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 11 अक्टूबर को देश को समर्पित किया। इसकी टैगलाइन “भूमण्डल से ब्रह्माण्ड तक” है।

इसरो व Indian Space Association क्या है?
Indian Space Association एक तरह का ग्रुप है जिसका मेंबर इसरो है। इसके अंतर्गत इसरो भारत की अन्य प्राइवेट कंपनी और कुछ विदेशी कंपनी के साथ फ्यूचर मिशन के लिए कोलैबोरेशन करेगा।
साधारण शब्दों में कहें तो भारत सरकार ने एक ऐसा ग्रुप बनाया है जिसमें भारत की स्पेस एजेंसी इसरो और भारत की प्राइवेट कंपनी एक साथ एक जगह पर काम कर सकेंगी। जिसके चलते अब भारत का प्राइवेट सेक्टर भी अपना योगदान स्पेस सेक्टर में दे पाएगा और नए-नए इनोवेशन कर पाएगा।
ISPA के लॉन्च होते ही भारत की बहुत सी प्राइवेट कंपनी ISPA में जुड़ने की इच्छा जता चुकी हैं। Bharti Airtel, One Web, Tata Nelco, Mapmyindia, Walchandnagar Industries, Alpha Technologies, Godrej, Hughes India, Ananth Technology Limited, Aziest-BST Aerospace Private Limited, BEL के अलावा और भी बहुत सी प्राइवेट कंपनी इससे जुड़ने की इच्छा जता चुकी हैं।
ये सभी कंपनी अभी अलग-अलग तरह के स्पेस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। जैसे कि Bharti One Web स्पेस से इंटरनेट प्रोवाइड करने पर काम कर रही है। इससे इंटरनेट की स्पीड बढ़ेगी और साथ में इंटरनेट का प्राइस और कम हो जाएगा। इसके अलावा Tata Nelco सेटेलाइट बिजनेस में एंट्री ले चुका है।
ISPA के फायदे
ISPA से यह फायदा होगा कि कोई भी भागीदार प्राइवेट कंपनी इसरो के साथ किसी मिशन पर काम कर पाएंगी। इसके अलावा इसरो को जो भी सेटेलाइट, स्पेसक्राफ्ट या रॉकेट का पार्ट बनवाना होगा वह इसरो इन प्राइवेट पार्टनर्स की सहायता से आसानी से बनवा सकेगी।
इसी तरह अगर प्राइवेट कंपनी को कोई भी सैटेलाइट लॉन्च करवानी होगी तो वहां पर इसरो इनकी मदद कर देगा। इसके अलावा भविष्य में भारत की प्राइवेट कंपनी भी सैटेलाइट या रॉकेट को लांच कर पाएंगी।