भारत के युवा स्व-निर्मित अरबपति जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपने सपनों को साकार किया व साथ ही साथ विकास की राह पर अग्रसर देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन कर उभरे। आज हम आपको ऐसे ही शीर्ष 10 सबसे कम उम्र के युवा स्व-निर्मित अरबपति भारतीयों से अवगत करा रहे हैं।

- बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran)
- Age of Byju Raveendran- आयु 38
- Net Worth of Byju Raveendran- ₹24,300 करोड़
- भारत के सबसे कम उम्र के युवा स्व-निर्मित अरबपतियों की सूची में पहला स्थान बायजू रवींद्रन का है। बायजू रवींद्रन बैंगलोर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
- बायजू रवींद्रन भारत में सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म (online learning platform) BYJU के संस्थापक हैं। उन्होंने 2015 में Byju’s-The Learning App लॉन्च किया था। इनकी कंपनी बायजू शिक्षा के क्षेत्र में एशिया की सबसे बड़ी कंपनी है। उनकी कंपनी अब 5.5 बिलियन डॉलर की है व शाहरुख खान इसके ब्रांड एंबेसडर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बायजू लर्निंग ऐप का इस्तेमाल भारत में करीब 30 मिलियन स्टूडेंट्स करते हैं।
- नितिन कामथ (Nithin Kamath) और निखिल कामथ (Nikhil Kamath)
- Age of Nithin Kamath- 40
- Age of Nikhil Kamath- 34
- Net Worth of Nithin Kamath and Nikhil Kamath- 24,000 करोड़ रुपये
- भारत के सबसे कम उम्र के युवा स्व-निर्मित अरबपतियों की सूची में दुसरा स्थान नितिन कामथ और निखिल कामथ का है। 40 वर्षीय नितिन कामथ और 34 वर्षीय निखिल कामथ ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म, ज़ेरोधा (online share trading platform, Zerodha) की स्थापना वर्ष 2010 में की।
- फिलहाल यह ग्राहक संख्या के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। स्टॉक ब्रोकिंग में ज़ेरोधा के आने के बाद से शेयर ब्रोकिंग चार्ज में काफ़ी कमी आई है। ज़ेरोधा आज भारत के शीर्ष ऑनलाइन स्टॉक और कमोडिटीज बी रॉकरेज के रूप में रैंक करता है, जिसके दस लाख से अधिक व्यक्ति इसके ज़ेरोधा काइट और ज़ेरोधा कॉइन प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं।
- दिव्यांक तुरखिया (Divyank Turakhia)
- Age of Divyank Turakhia- 38
- Net Worth of Divyank Turakhia- ₹14,000 करोड़
- भारत के सबसे कम उम्र के युवा स्व-निर्मित अरबपतियों की सूची में तीसरा स्थान दिव्यांक तुरखिया का है। दिव्यांक तुरखिया Media.net के सह-संस्थापक हैं, जिसे अंततः 2016 में चीनी कंपनियों के एक समूह ने 900 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया।
- आमोद मालवीय (Amod Malaviya)
- Age of Amod Malaviya- 38
- Net Worth of Amod Malaviya- ₹13,100 करोड़
- भारत के सबसे कम उम्र के युवा स्व-निर्मित अरबपतियों की सूची में चौथा स्थान आमोद मालवीय का है। आमोद मालवीय भारत की पहली स्वदेशी बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) मार्केटप्लेस कंपनी उड़ान (UDAAN) के सह-संस्थापक हैं। उड़ान के साथ 100 मिलियन उद्यमों के ऑनलाइन होने के साथ, इस उद्यमी और उनकी टीम ने भारत में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों (MSMEs) को व्यापार करने का एक नया तरीका दिया है। योग्यता के हिसाब से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर आमोद मालवीय और उनकी टीम ने 2016 में उड़ान लॉन्च को लॉन्च किया था।
- वैभव गुप्ता (Vaibhav Gupta)
- Age of Vaibhav Gupta- 38
- Net Worth of Vaibhav Gupta- ₹13,100 करोड़
- भारत के सबसे कम उम्र के युवा स्व-निर्मित अरबपतियों की सूची में पांचवां स्थान वैभव गुप्ता का है। वैभव गुप्ता उड़ान (UDAAN) के दूसरे सह-संस्थापक है। योग्यता के हिसाब से वैभव गुप्ता भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
- सुजीत कुमार (Sujeet Kumar)
- Age of Sujeet Kumar- 39
- Net Worth of Sujeet Kumar- ₹13,100 करोड़
- भारत के सबसे कम उम्र के युवा स्व-निर्मित अरबपतियों की सूची में छठा स्थान सुजीत कुमार का है। Sujeet Kumar उड़ान के तीसरे सह-संस्थापक हैं। भारत के पहले ऑनलाइन मार्केटप्लेस के लिए बहुत सारी विदेशी फंडिंग प्राप्त करने के लिए उनके प्रयास उड़ान के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। योग्यता के हिसाब से वे भी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
- सचिन बंसल (Sachin Bansal)
- Age of Sachin Bansal- आयु 37
- Net Worth of Sachin Bansal- 8,848 करोड़ रुपये
- भारत के सबसे कम उम्र के युवा स्व-निर्मित अरबपतियों की सूची में सातवां स्थान सचिन बंसल का है। सचिन बंसल फ्लिपकार्ट (Flipkart) के संस्थापक हैं। इन्होंने 2007 में फ्लिपकार्ट की स्थापना की। सचिन बंसल और उनके साथी बिन्नी ने बैंगलोर में दो बेडरूम के अपार्टमेंट से फ्लिपकार्ट की शुरुआत करी थी, आज इनकी कुल संपत्ति 8,848 करोड़ रुपये है।
- रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal)
- Age of Ritesh Agarwal- आयु 38
- Net Worth of Ritesh Agarwal- 7,253 करोड़
- भारत के सबसे कम उम्र के युवा स्व-निर्मित अरबपतियों की सूची में आठवां स्थान रितेश अग्रवाल का है। रितेश अग्रवाल नई दिल्ली स्थित होटल और आवास एग्रीगेटर ‘OYO’ के संस्थापक हैं। 2013 में इन्होंने ‘ओयो’ की स्थापना की थी, जो कुछ ही वर्षों में हॉस्पिटैलिटी (hospitality) के क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बन गई।
- COVID-19 महामारी ने वैश्विक स्तर पर टूरिज़्म और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र को प्रभावित किया है, और ‘ओयो’ भी इससे अछूता नहीं रहा है। यद्यपि रितेश अग्रवाल की संपत्ति में 40% की गिरावट आई है लेकिन 4,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ वह अब भी शीर्ष 10 सबसे कम उम्र के युवा स्व-निर्मित अरबपति भारतीयों में से एक हैं।
- भाविश अग्रवाल (Bhavish Agarwal)
- Age of Bhavish Agarwal- 34
- Net Worth of Bhavish Agarwal- ₹3,500 करोड़
- भारत के सबसे कम उम्र के युवा स्व-निर्मित अरबपतियों की सूची में नौवां स्थान भाविश अग्रवाल का है। आप में से ज्यादातर लोगों ने ओला कैब की सेवाओं का उपयोग किया होगा, जो बैंगलोर के निवासी भाविश अग्रवाल द्वारा शुरू किया गया स्टार्टअप है। ओला कैब्स (Ola Cabs) की स्थापना 2010 में हुई और यह भारत की सबसे बड़ी कैब सर्विस प्रदाता कम्पनी है।
- दीपक गर्ग (Deepak Garg)
- Age of Deepak Garg- 39
- Net Worth of Deepak Garg- ₹3,200 करोड़
- भारत के सबसे कम उम्र के युवा स्व-निर्मित अरबपतियों की सूची में दसवां स्थान दीपक गर्ग का है। दीपक गर्ग लॉजिस्टिक्स कंपनी रिविगो (Rivigo) के सह-संस्थापक और सीईओ है। सितंबर 2019 में, केबी ग्लोबल (KB global) ने 7,593 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर रिविगो में 35 करोड़ रुपये का निवेश किया, और रिविगो ने हुरुन इंडिया यूनिकॉर्न इंडेक्स 2020 (Hurun India Unicorn Index 2020) में प्रवेश किया।
शेयर करें