दिग्गज भारतीय क्रिक्रेटर विराट कोहली

जब भी क्रिकेट का नाम लें और विराट कोहली का नाम ना आए ऐसा संभव नहीं है। विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान व एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली व होनहार क्रिक्रेटरों में से एक कोहली फिलहाल भारतीय क्रिकेट के बेक बोन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के ICC टूर्नामेंट्स में लगातार ख़राब प्रदर्शन के चलते अब उन्हें टीम की कप्तानी से हटाने की भी खूब चर्चाएं हो रही हैं। व साथ ही साथ इसी साल के आईपीएल क्रिकेट के अंत में कोहली ने अपनी आईपीएल टीम बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की भी कप्तानी त्यागने का निर्णय लिया था।

विराट कोहली का जन्म

5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में विराट कोहली का जन्म हुआ था। उनकी माता सरोज कोहली एक गृहिणी हैं व पिता प्रेम कोहली एक अपराधिक वकील थे। 18 दिसंबर सन 2006 में विराट कोहली के पिता की ब्रेन स्ट्रोक की वजह से मृत्यु हो गई थी। अपने तीन भाई बहनों मे विराट सबसे छोटे हैं, उनके बड़े भाई का नाम विकास है व बड़ी बहन का नाम भावना है।

दिसंबर 2017 में विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी कर ली थी। अनुष्का शर्मा विराट कोहली को एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका कोहली है।

विराट की क्रिकेट मे रुची तब से थी जब वे मात्र तीन साल के थे, बचपन मे वे अक्सर अपने पिता संग क्रिकेट खेला करते थे। आज कोहली दाएं हाथ से खेलने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बल्लेबाज़ माने जाते हैं।

विराट कोहली हाइट

5 ft 9 in (175 cm)

विराट कोहली की प्रारम्भिक शिक्षा

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की प्रारंभिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली से हुई थी। कोहली का सारा ध्यान हमेशा से क्रिकेट पर ही था, जिसके कारण विराट के पिता ने मात्र 9 साल की उम्र में क्रिकेट क्लब में उनका दाखिला करा दिया था। क्रिकेट में रूचि होने के कारण इन्होंने केवल 12वीं तक शिक्षा हासिल की और इसके बाद उन्होंने पूरी तरह से क्रिकेट पर ध्यान लगाना शुरु किया।

विराट कोहली कैरियर

कोहली ने इंडिया क्रिकेट में अपने करियर की शुरूवात सन 2002 में अंडर-15 क्रिकेट मैच खेलकर की थी। इसके बाद सन 2004 में अंडर-17 में इनका चयन हुआ और फिर जैसे जैसे समय बढ़ता गया इनका खेल और दिलचप्स होता गया। इसके बाद 2008 में अंडर-19 के लिए उनका सिलेक्शन हुआ। कोहली 19 वर्ष से कम आयु वाले विश्व कप क्रिकेट विजेता दल के कप्तान भी रह चुके है।

इनका पहला अंडर-19 विश्व कप का मैच मलेशिया में हुआ था। इस मैच में इंडिया की जीत हुई थी। इस मैच के बाद इनकी कैरियर में एक अलग मोड़ आ गया था, फिर इनका चयन वन डे इंटरनेशनल के लिए हुआ। इसके बाद धीरे-धीरे एक के बाद एक मैच में कोहली का सिलेक्शन होता गया और 2011 में विराट को वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला था।

  • विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला टेस्ट मैच 20 जून, 2011 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में खेला था।
  • विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला ODI मैच 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला था।
  • विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला T20 मैच 12 जून, 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला था।
  • विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला आईपीएल मैच 18 अप्रैल, 2008 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था।

विराट कोहली रिकार्ड्स

  • विराट कोहली ODI में सबसे तेज 7500 रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं।
  • कोहली मात्र 22 साल की उम्र में ODI में शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।
  • ODI  क्रिकेट में सबसे तेज 1000, 3000, 4000, 5000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
  • वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।
  • विराट कोहली ODI में सबसे तेज 8,000, 9,000, 10,000, 11,000 व 12,000 रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं।
  • विराट कोहली पहले ऐसे बल्लेबाज हैं , जिन्होंने 4 साल लगातार 1000 या उससे ज्यादा रन वनडे मैचों में बनाए हैं।
  • सन 2015 में T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किया।
  • T20 में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ़ सीरीज का विश्व रिकॉर्ड (7) भी उन्होंने अपने नाम किया है।
  • वे ODI में 20 शतक बनाने वाले चुनिंदा 8 क्रिकेटरों में से एक हैं व वे सचिन तेंदुलकर को पछाड़ सबसे तेज 20 ODI शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
  • महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव और धोनी के बाद विराट कोहली ODI में 3 साल लगातार 1 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर हैं।
  • T20 में सबसे अधिक रन (3227) बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किया है।
  • T20 में सबसे अधिक 50+ का विश्व रिकॉर्ड (29) भी उन्होंने अपने नाम किया है।

Virat Kohli stats

PlayedInnNot outsRunsHSAvgSR100s50s4s6s
Test9616210776525451.0956.51272787122
ODI254245391216918359.0793.1743621140126
T20I94872532279452.05137.9102929091
IPL20719931628311337.4129.95542546210

विराट कोहली अवॉर्ड्स

  • 2012 में पीपुल चॉइस अवॉर्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर
  • 2013 में अर्जुन अवॉर्ड
  • 2012, 2017 में ICC ODI player of the year award.
  • 2017 में सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ द इयर (CNN IBN Indian of the year).
  • 2017 में पदम श्री अवॉर्ड
  • 2017 में सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्रॉफी (ICC Cricketer of the Year)
  • 2018 में राजीव गांधी खेल रत्न
  • सर गर्फिएल्ड सोबर्स अवॉर्ड (ICC Men’s Cricketer of the Decade 2010-2020)

विराट कोहली संपत्ति

विराट कोहली की कुल संपत्ति लगभग 700 करोड़ है। इनकी केवल आईपीएल की सैलरी ही लगभग 15 करोड़ के आस पास है।

शेयर करें