प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार (2 जनवरी, 2022) को मेरठ (उत्तर प्रदेश) में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी, जिसकी स्थापना लगभग 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सरधना शहर के सलावा और कैली गांवों में की जाएगी।
अपने कार्यक्रम को संपन्न करने के बाद फिट इंडिया (fit India) का संदेश देते हुए प्रधानमंत्री जिम गए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रही हैं।
#Modi in Gym
— Madhaw Tiwari (@MadhawTiwari) January 2, 2022
I am fit for twenty four and for twenty nine too.#Meerut #NarendraModi #BJP #KhelKhelMein pic.twitter.com/LWKXhyEQrc
शेयर करें