OLA Electric 2-Wheeler का पहला look जारी

दुनिया की सबसे बड़ी Electric 2-Wheeler factory बनने वाली company OLA Electric ने finally अपने Brand New Electric Scooter को Reveal कर दिया है. हाल ही में इस company के CEO “Bhavesh Agarwal” ने एक video भी share किया है जहां पर इस electric Scooter की performance को दिखाया गया है.

Price की अगर हम बात करें तो OLA Electric जब इस First Electric Scooter को launch करेगी India के अन्दर तब ही Price को भी announce किया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है की इस Month के अंत में इसका price announce किया जा सकता है. कई experts का कहना है कि इसकी कीमत आराम से 1 Lakh के आस पास होगी. आपने हाल ही में देखा होगा कि जो भी Electric 2-Wheelers हैं उनका price भी 25,000 से लेकर 30,000 तक बढ़ गया है.

Range- इस Electric 2-Wheeler की range एक बार charge करने पर 150 km है.

Top Speed- इसकी Top Speed 90 Km/hour है.

Hyper Charging Network- वैसे तो Company अपने Customers को home charging solution provide करेगी व पुरे भारत में अपने Hyper Charging Network को भी develop करेगी. लगभग 400 City में ये लोग 1 lakh charging station setup करने वाले हैं और अगर हम एक साल की बात करें तो एक साल के अन्दर ये लगभग 100 city में 5000 charging station लगाने वाले हैं.

ola electric to launch soon

वैसे तो company अपने customer को regular charger provide करेगी  लेकिन सबसे हटकर इसका “fast charging feature” है. जिस तरह से आपने Smartphones में देखा होगा की Dot charging feature होता है लगभग उसी speed की तरह Electric Scooter में भी देखने को मिलेगा.

ये मात्र 18 मिनट में 50% charge हो जाता है और 18 मिनट की charging में आप 75 km distance को तय कर सकते हैं.

OLA Electric app- अगर charging station को real time में monitor करना है तो OLA Electric अपने customer को अपना App को भी Provide करेगी. इस app के द्वारा customers आसानी से charging related information देख सकते हैं और Service की payment भी कर सकते हैं.

हम कह सकते हैं की OLA Electric का यह अब तक का सबसे बड़ा Mega Project रहा है.

शेयर करें