ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने OLA S1 और OLA S1 Pro स्कूटरों (scooter) की 2 दिन की बिक्री पूरी की। कंपनी ने खुलासा किया है कि उसने केवल 2 दिनों की अवधि में 1100 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की। कंपनी ने घोषणा की कि उसने एक दिन में 600 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की, जो की भारतीय बाज़ार के टू व्हीलर सेगमेंट (two wheeler segment) में एक रिकॉर्ड है।
स्कूटर के लिए आरक्षण विंडो (reservation window) olaelectric.com पर नए खरीदारों के लिए खुली रहेगी और अगली बिक्री 1 नवंबर को दीपावली के समय पर आयोजित की जाएगी। बुकिंग राशि और बुकिंग प्रक्रिया वही रहेगी। ओला के CEO भाविश अग्रवाल (Bhavish aggarwal) ने कहा, “यह न केवल मोटर वाहन उद्योग में अभूतपूर्व है, बल्कि यह भारतीय ई-कॉमर्स इतिहास (Indian e-commerce history) में एक दिन में सबसे अधिक बिक्री में से एक है। हम वास्तव में एक डिजिटल भारत (digital India) में रह रहे हैं”।

भाविश अग्रवाल के अनुसार कंपनी ने हर सेकेण्ड 4 स्कूटर की बिक्री की। 2 दिन में Ola scooter की कमाई 1100 करोड़ रूपए। हर दिन की एवरेज इनकम 550 करोड़। एक घण्टे की कमाई 23 करोड़ रूपए। हर मिनट में ओला ने 38 लाख रुपए कमाए। इस हिसाब से ओला ने स्कूटर बेचकर सिर्फ़ 2 दिन में हर सेकेण्ड में 63 हज़ार रुपए कमाए।
अति-स्थानीय दृष्टिकोण (hyper-local approach) से प्रेरित, ओला एक अरब लोगों के लिए गतिशीलता के निर्माण के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध है। अपने मिशन के अनुरूप ओला ऑटो (auto) और बाइक बुकिंग (bike booking) में भी अपनी सेवाएँ दे रहा है। ओला ने 2017 में लास्ट माइल कनेक्टिविटी (last mile connectivity) की सुविधा के लिए ‘ओला पेडल’ (ola paddle) नाम से एक साइकिल शेयरिंग (cycle sharing) सेवा भी शुरू की थी।
15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक ऑफिशल लॉन्च की गई थी। यहां पर काफी सारे विशेष विवरण इसके बता दिए गए थे। वास्तव में ओला इलेक्ट्रीक स्कूटरों को टू व्हीलर्स की टेस्ला (Tesla of two wheelers) मान रहे हैं।
फिलहाल OLA के कुल 2 मॉडल हैं।
- OLA S1
- OLA S1 Pro
Price : OLA S1 का price है 99,999 rupees यानी की 1 लाख रुपए व S1 Pro का price है 129,999 rupees यानी की 1 लाख 30 हजार रुपए।
Range : OLA S1 में 121 किलोमीटर की रेंज मिलती हैं और S1 Pro में 181 किलोमीटर की रेंज मिलती हैं।
दोनों स्कूटरों में पिकअप काफी अच्छा है। 0 से 40 की स्पीड ये स्कूटर 3 सेकंड में कवर कर लेते हैं। 0 से 60 की स्पीड करने में इसे 5 सेकंड का टाइम लगता है। इसकी जो बैटरी है वह आपके घर में 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी व OLA के आने वाले चार्जिंग स्टेशन में ये स्कूटर 18 मिनट में ही 50% चार्ज हो जाएगा।