दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक (electric) टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola electric) अब अमेरिका (America) में भी अपने मेड इन इंडिया (made in India) इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) बेचने की तयारी मै है।
15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक की ऑफिशल लॉन्चिंग की गई थी, जहां पर इसके काफी सारे विशेष विवरण बताए गए थे। वास्तव में इस made in India इलेक्ट्रिक स्कूटर को टू व्हीलर्स की टेस्ला (Tesla of two wheelers) माना जा रहा है। अनुमान है कि इस उन्नत स्कूटर (advanced scooter) को 2022 से अमेरिका के बाजार में उतारा जा सकता है।
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने इस बात की खुद पुष्टि भी की है।

इस कंपनी की प्रगति की बात करें तो अभी उसका पहला चरण (Phase 1) खत्म होने की स्टेज में है। अब यहां पर उत्पाद (production) जल्दी से शुरू कर दिया जाएगा। शुरूवात की इसकी क्षमता (capacity) 2 मिलियन यूनिट्स बताई जा रहे है, यानी कि 20 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर हर साल विनिर्माण (manufacture) की जाएंगी। लेकिन जब इसकी पूरी सुविधा (Entire facility) पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाएगी तब यहां पर हर साल एक करोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चर किए जाएंगे। भारतीय बाजार में इसे उतार दिया गया है।
फिलहाल भारतीय बाजार (Indian market) में इसके कुल 2 मॉडल उपलब्ध हैं।
1)OLA S1
2) OLA S1 Pro
हर राज्य में आपको इसका मूल्य (price) जरा अलग मिलेगी लेकिन सबसे सस्ते मूल्य (cheapest price) की बात करें तो वो आपको गुजरात (Gujarat) में ही मिलेगा। गुजरात में S1 का मूल्य 80 हज़ार रुपए है और वहीं S1 Pro का मूल्य 1 लाख 10 हजार है।
Price – OLA S1 की price है 99,999 rupees यानी की 1 लाख रुपए और दूसरा S1 Pro उसका price है 129,999 rupees यानी की 1 लाख 30 हजार रुपए।
Range – OLA S1 में 121 किलोमीटर की रेंज मिलती हैं और S1 Pro में 181 किलोमीटर की रेंज मिलती हैं।
दोनों स्कूटर में पिकअप काफी अच्छी है। 0 से 40 की स्पीड ये स्कूटर 3 सेकंड में कवर कर लेती है। 0 से 60 की स्पीड करने में इसे 5 सेकंड का टाइम लगता है। इसकी जो बैटरी है वह आपके घर में 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। OLA के आने वाले चार्जिंग स्टेशन में ये स्कूटर 18 मिनट में ही 50% चार्ज हो जाएगी।
दोनो स्कूटर में हमें फ्रंट एंड रियर में डिस ब्रेक मिलते हैं और इसके जो टायर्स हैं वह ज्यादा वाइड (wide) किए गए हैं ताकि स्टेबिलिटी (stability) अच्छी रहे। यहां पर 3 राइडिंग मोड्स (riding modes) मिल जाते हैं नॉरमल (normal), स्पोर्ट्स (sports) और हाई (high)। इसमें व्हील होल्ड (wheel hold) का फ़ीचर काफी अच्छा है, अगर आपका स्कूटर चलते चलते बंद जाए या अपने बंद कर दिया तो आपका स्कूटर पीछे नहीं जाएगा, टायर्स रोड को होल्ड कर लेंगे। इस स्कूटर में हमें क्रूज कंट्रोल (cruise control) का ऑप्शन भी मिलता है यानी की स्पीड (speed) आप सेट कर दो और बिना एक्सीलेटर दिए जाने दो स्कूटर को। वैसे तो क्रूज कंट्रोल कार में मिलता है लेकिन यहां पर हमें ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) मै भी मिल जाता है।