भारत के अन्दर कई देशी और विदेशी कम्पनियों ने अपने नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स (manufacturing units) को लगाने का काम शुरू कर दिया है जिसमें ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (automobile industry), फार्मा कंपनी (pharma industry), इलेक्ट्रॉनिक्स (electronics) सहित कई बड़ी इंडस्ट्री शामिल हैं जिसको देखते हुए रोबोटिक्स कंपनियां (robotics companies) अपनी तैयारियो मे जुट गई हैं।
ऐसे में एक भारतीय कंपनी उभर कर सामने आई है जिसका नाम है Adverb Technology Private limited। ये कम्पनी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में स्थित है और दुनिया की 100 से भी ज्यादा बड़ी कंपनियों में इनके रोबोट (robot) इस्तेमाल किए जाते हैं। कंपनी का कहना है कि वह financial year 2022-23 तक अपने प्रोडक्शन को 10 गुना तक बढ़ाएंगे। इस कंपनी की शुरुआत लगभग 5 साल पहले कर दी गई थी व इनके उत्पाद (products) सिंगापुर (Singapore), ऑस्ट्रेलिया (Australia) व यूरोप (Europe) के बहुत सारे देशों में इस्तेमाल किए जाते हैं।

हाल ही उत्तर प्रदेश के नोएडा में इनकी एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (manufacturing unit) का उद्घाटन किया गया था और इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में प्रतिवर्ष 50 हजार से भी ज्यादा अलग अलग तरह के रोबोट की मैन्युफैक्चरिंग की जाती है। वही बात करें वैश्विक स्तर पर इस कंपनी की तो रोबोटिक्स बाजार (Robotics market) 2020 में लगभग 27.73 billion US dollars का था और 2026 तक इसके 74.1 billion US dollars तक पहुँचने का अनुमान है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Adverb Technology Private limited के द्वारा निर्मित रोबोट्स बहुत सारी इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle) बनाने वाली कंपनी के साथ साथ Reliance, Flipkart, Amazon, Hindustan Unilever, Coca cola, PepsiCo, Supply Chain, Merico सहित 100 से भी ज्यादा ऐसी कंपनी है जो इनके रोबोट्स का इस्तेमाल करती हैं। खास बात यहां पर यह है कि कंपनी स्वदेशी है और स्वदेशी करण से ही रोबोट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। जिस तरीके से भारत के अंदर इंडस्ट्रियल काम बढ़ रहा है रोबोट की डिमांड बढ़ेगी इसीलिए रोबोट की सप्लाई बढ़ाने के लिए कंपनी ने अपने प्रोडक्शन को 10 गुना करने का फैसला लिया है।