Elon Musk की कंपनी स्पेसएक्स (Space X) ने नया इतिहास लिख दिया है। मस्क की कंपनी ने पहली बार 4 आम लोगों को अंतरिक्ष (space) में भेजा। नासा (Nasa) के फ्लोरिडा (Florida) में बने केनेडी स्पेस रिसर्च सेंटर (Kennedy space research center) से Folker 9 रॉकेट (rocket) लॉन्च हुआ और करीब 12 मिनट बाद ड्रैगन कैप्सूल रॉकेट से अलग हो गया। यह कैप्सूल (capsule) 575 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की कक्षा में 3 दिन चक्कर लगाएगा।
12 साल बाद यानी कि 2009 के बाद पहली बार इंसान इतनी ऊंचाई पर पहुंचा है। साल 2009 के मई में साइंटिस्ट हबल टेलीस्कोप ( Hubble telescope) की रिपेयरिंग के लिए 541 किलोमीटर की ऊंचाई पर गए थे, लेकिन आज आम आदमी 575 किलोमीटर तक पहुंच गए। वैसे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International space station) पर अंतरिक्ष यात्रियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन वह 408 किलोमीटर की ऊंचाई पर है, जो आज की दूरी से डेढ़ सौ किलोमीटर कम है।

अंतरिक्ष यात्रा का शौक रखने वाले अरबपतियों के इस मिशन की लीडरशिप अरबपति जेयर्ड इसाकमैन (Jared Isaacman) ने की। जेयर्ड इसाकमैन ने रॉकेट कंपनी से ही क्रू ड्रैगन कैप्सूल (dragon capsule) को किराए पर लिया। इस मिशन को Inspiration 4 नाम दिया गया। जेयर्ड इसाकमैन और दूसरे रसूखदार लोगों ने इसकी अच्छी खासी कीमत भी चुकाई। लेकिन जेयर्ड इसाकमैन ने ही सही प्रॉपर अमाउंट का खुलासा नहीं किया। स्पेसएक्स के मालिक एलोन मस्क (Elon musk) ने इसे पूरी तरह से सुरक्षित बताया साथ ही कहा कि जेयर्ड इसाकमैन जो चाहे कर सकते हैं।
अंतरिक्ष पर अरबपति आम आदमी
1)जेयर्ड इसाकमैन (Jared Isaacman) : मिशन कमांडर (mission commander) जेयर्ड इसाकमैन 38 साल के हैं व शिफ्ट4पेमेंट (Shift4payments) नाम के पेमेंट कंपनी (payment company) के फाउंडर और CEO हैं। आज से 22 साल पहले जब वह 16 साल के थे तब उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत की थी और आज वह अरबों के मालिक हैं।
2) हेयली आर्केनो (Haley Arcano) : 29 साल की कैंसर सरवाइवर (cancer survivor) अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकन सिटीजन (American citizen) हैं। उन्हें हड्डियों का कैंसर था जो ठीक हुआ और वह आज इस मिशन की मेडिकल ऑफिसर (medical officer) हैं।
3) क्रिस स्मब्रोस्की : 40 साल के क्रिस अमेरिकी एयरफोर्स (American air force) में पायलट रहे हैं और इराक युद्ध में गए हैं। हाल के दिनों में क्रिस एयरोस्पेस की कंपनी में काम कर रहे हैं।
4) शॉन प्रोक्टर : एक कॉलेज में जियोलॉजी के प्रोसेसर प्रोक्टर के पिता नासा के साथ काम कर चुके हैं। शॉन प्रोक्टर कई बार नासा के स्पेस प्रोग्राम में हिस्सा ले चुके हैं।
पृथ्वी की परिक्रमा करने वाला और धरती की कक्षा में जाने वाला यह non-professional एस्ट्रोनॉट का क्रू है। पहली बार आम आदमी अंतरिक्ष यान के साथ पृथ्वी की कक्षा में गए हैं। मिशन के चारों मेंबर पहले कभी अंतरिक्ष नहीं गए 5 महीने की ट्रेनिंग के बाद यह लोग मिशन के लिए तैयार हुए हैं। Inspiration 4 मिशन के जरिए अमेरिका के टेनिसी स्थित चिल्ड्रन रिसर्च हॉस्पिटल (Children research hospital) के लिए फंड इकट्ठा करना है। कमांडर जेयर्ड इसाकमैन कुल 20 करोड़ डॉलर जुटाना चाहते हैं और इसके लिए आधी कीमत वह खुद डोनेट करेंगे। मिशन से कैंसर (Cancer) के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई जाएगी और मिशन के चार सदस्यों को अलग-अलग ह्यूमन वैल्यू (human value) भी दी गई है जिसके नाम है Leadership, Hope, Inspiration और Prosperity।