बचाव कर्मी को बड़ी सावधानी से और धैर्य से इसमें काम करना पड़ता है वरना जानवर एवं रेस्क्यू टीम गहरे संकट में पड़ सकती है
ऐसे तो हमने बहुत सारी ऐसी कहानियां सुनी होंगी जिसमें जानवरों का रेस्क्यू किया गया है जब वह कहीं जंगल में किसी मुसीबत में पड़ जाते हैं और मनुष्यों ने उस वक्त उसकी मदद करके उस कठिनाई से उन्हें बाहर निकाला है।
ऐसी ही एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें की एक हाथी एक गड्ढे में गिर जाता है उसके बाद वह उस गड्ढे से बाहर निकलने की कोशिश करता है पर बरसात होने के कारण से मिट्टी फिसल जाती है और वह बार-बार गड्ढे में गिर जाता है तो रेस्क्यू टीम वहां पर पहुंचती है और जेसीबी की मदद से उस हाथी को गड्ढे से बाहर निकाला जाता है।
अंत में जब हाथी गड्ढे से बाहर आ जाता है तो हाथी रेस्क्यू टीम का अपने ही अंदाज में धन्यवाद करता है।
When it comes to forest and wildlife, things are not predictable, and the rule book will be of less help in those cases. Previous work experience and some presence of mind might work well.
— Sudha Ramen 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) February 13, 2023
This is one such case, happened in Coorg sometime back. pic.twitter.com/AfK9tocTZR